किसान नेता चौधरी ने सीएम बघेल का कराया ध्यानाकर्षण
राजनांदगांव (दावा)। भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि जिले में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। 267 रूपये का यूरिया खुले बाजार में 300 से 325 रूपये बिक्री की जा रही है।
जो किसान सोसायटी से ऋण नहीं लेते हैं और जो किसान राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनाये हैं उन्हें सोसायटी से यूरिया नहीं मिलता है ऐसे मे उन किसानों को खुले बाजार से यूरिया खरीदना पड़ता है। सरकार को खुले बाजार में बिकने वाले रसायनिक खाद के भी रेट निर्धारित करना चाहिए।
साथ-साथ सोसायटी में भी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए। देखने में आ रहा है कि इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है। इस वर्ष अल्प वर्षा से किसान परेशान है, उसके बाद खाद की परेशानी किसानों को भारी पड़ रहा है।