Home छत्तीसगढ़ कोरोना से फिर 3 लोगों की मौत

कोरोना से फिर 3 लोगों की मौत

35
0


शनिवार को शहर में 33 सहित जिले में फिर मिले 66 नए संक्रमित

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में सामुदायिक कम्यूनिटी संक्रमण अब अपने चरम पर है। कम्यूनिटी कांटेक्ट के संपर्क में आने से लोग बड़ी संख्या में कोरोना के चपेट में आ रहे है। कोरोना से शनिवार को शहर के फिर तीन लोगों की मौत हो गई है।
इसमेें कोविड-19 अस्पताल पेन्ड्री में भर्ती इंदिरा नगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, इंदिरा नगर निवासी 35 वर्षीय युवक और दीन दयाल नगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रायपुर में दम तोड़ दिया है।

जिले में अब तक कोरोना से मौत का मामला 19 तक पहुंच गई है।वहीं शनिवार को फिर शहर से 33 सहित व जिले से 64 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 58 मरीज स्वस्थ्य होकर कोविड

19 अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है।
शहर से 33 व ग्रामीण से 31 मरीज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में 66 नए मरीजों सामने आए है। इसमें शहर से ही 33 व ग्रामीण क्षेत्र से 33 मरीज शामिल है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनुपम नगर से 3 व कैलाश नगर व बसंतपुर से 2-2 मरीज
शनिवार को जिले में मिले 64 मरीजों में शहर से ही 33 लोग शामिल है। इसमें रायपुर नाका से 1, बैगापारा से 2, बल्देव बाग से 2, तुलसीपुर से 1, खंडेलवाल कॉलोनी से 1, वर्धमान नगर से 1, हास्पिटल कॉलोनी से 1, भरकापारा से 1, कैलाश नगर से 2, बसंतपुर से 2, पेन्ड्री से 1, नीलगिरी पार्क से 1, कामठी लाइन से 1, सहदेव नगर से 1, मोतीपुर से 1, शंकरपुर से 1, अनुपम नगर से 3, रामाधीन मार्ग से 2, भवानी नगर से 1, स्टेशन पारा से 1, लालबाग 1, सृष्टि कॉलोनी से 1, गौशाला रोड से 1, हीरामातो लाइन से 1, बजरंगपुर नवागांव से 1 मरीज शामिल है।

1918 पहुंच गई जिले में संक्रमितों की संख्या, १४०१ लोग हुए डिस्चार्ज
जिले सहित शहर में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। शनिवार को मिले 64 नए मरीजों में 31 ग्रामीण क्षेत्र से है। इसमें छुईखदान आईटीआई भवन से 15, पोस्ट मैट्रिक हास्टल से डोंगरगांव से 3, जनपद प्रशिक्षण भवन मानपुर से 8, डोंगरगढ़ से 8, खैरागढ़ से 2, राजनांदगांव ग्रामीण से 6 मरीज शामिल है। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1916 तक पहुंच गई है। इसमें 1401 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 496 है। इसमें पेन्ड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में 241 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा सोमनी स्थित कोविड सेंटर में 25 व एकलव्य विद्यालय कोविड सेंटर में 32 लोगों का इलाज जारी है। वहीं 108 लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जबकि अब तक कोरोना से 19 लोगों की जान चली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here