Home छत्तीसगढ़ गणेश विसर्जन के लिए वाहनों की होगी व्यवस्था, कुण्ड में होगा विसर्जन

गणेश विसर्जन के लिए वाहनों की होगी व्यवस्था, कुण्ड में होगा विसर्जन

36
0

नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन पर व्यापक व्यवस्था की गई, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

राजनांदगांव (दावा)। नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन को लेकर मूलभुत सुविधा सहित व्यापक व्यवस्था की जा रही है। विसर्जन के लिए रानी सागर,सर्किट हाऊस के पास व नंदई चौक में मूर्ति लाने ले जाने के लिये वाहन की व्यवस्था की जा रही है। इन सबके लिये निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि गणेश विसर्जन पर्व पर मूलभूत दायित्वों के निर्वहन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। जिसके लिए कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी एवं यू.के. रामटेके को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है और सहायक अभियंता कामना सिंह यादव को व्यवस्था प्रभारी के साथ साथ सभी उपअभियंताओं को अलग-अलग प्रभार सौपा गया है।

सफाई व आवारा मवेशियों को पकडऩे भी व्यवस्था
इन सबके लिये उप अभियंताओं को सहयोगी बनाया गया है। साथ ही मोहारा रोड एवं मुख्य मार्गो में विद्युत व्यवस्था एवं कंट्रोल रूप प्रभारी का भी दायित्व प्र.सहायक अभियंता अतुल चोपड़ा को सौपा गया है। इसके अलावा प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव सहित उनकी टीम को शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष साफ सफाई व्यवस्था एवं शहर के भीतरी इलाकों में घुमने वाले आवारा पशुओं को पकडऩे तथा विसर्जन के दौरान विशेष रूप से यातायात सुविधा की दृष्टि से आवारा पशुओं को पकडऩे आदि का दायित्व सौपा गया है।

मूर्ति विसर्जन के लिए होगी क्रेन की व्यवस्था
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि 1 व 2 सितम्बर को गणेश विसर्जन के लिये मोहारा नदी में निर्मित विसर्जन कुण्ड में विसर्जन कराये जाने प्रकाश व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के लिये क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। विर्सजन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा समाग्री, फूल, कपडे, प्लास्टिक पेपर आदि सुरक्षित एकत्र कर पुर्नउपयोग एवं कम्पोस्ंिटग आदि में भेजने 1 सितम्बर के लिये प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी एवं 2 सितम्बर के लिये सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा रानी सागर, सर्किट हाऊस के पास व नंदई चौक में मूर्ति लाने ले जाने के लिये वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here