दो पूर्व महापौर व उसके परिवार के सदस्य भी कोरोना के चपेट में
राजनांदगांव (दावा)। शहर में अब तक के कोरोना के रिकार्ड टूट गए है। सोमवार को शहर में 80 सहित जिले में 133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज मिले नए मरीजों में महापौर हेमा देशमुख के पति सुदेश देशमुख सहित पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के अलावा उसके परिवार के कुछ सदस्यों के भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 133 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसमें शहर से एक मुश्त में 80 मरीज शामिल है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 53 मरीज मिले है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2133 तक पहुंच गई संक्रमितों की संख्या
सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र से अंबागढ़ चौकी से 13, छुईखदान से 5, छुरिया से 6, डोंगरगांव से 6, डोंगरगढ़ से 10 मानपुर से 5, मोहला से 3 व राजनांदगांव ब्लाक से 7 मरीज शामिल है। वहीं 22 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं शहर के ममता नगर से 4, कामठी लाइन से 6, लालबाग से 1, चिखली 3, ढाबा से 1, नवागांव से 3, शांति नगर से 3, शंकरपुर से 2, रामनगर से 2, भरकापारा से 14, हमाल पारा से 2, केशर नगर से 4, साधुचाल 1, तुलसीपुर 1, पारख नर्सिंगहोम 1, जिला पंचायत 2, परहद चौक से 1, महाबीर हाइड 4, एसबीआई कॉलोनी 1, लखोली 7, पठानपारा से 1, दुर्गाचौक से 1, ब्रम्हनपारा से 3, हीरामोती लाइन 1, स्टेशनपारा 2, कैलाश नगर 1, मोतीपुर 1, नंदई चौक से 1, गुडाखू लाइन 1, सहदेव नगर 2, आजाद चौक 1, गंजपारा 1, चौखडिया पारा से 4 मरीज शामिल है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2133 तक पहुंच गई है। इसमें 1451 डिस्चार्ज हो चुके और एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है।