Home छत्तीसगढ़ गणेश मूर्ति विसर्जन में नहीं बजेगा डीजे व अन्य साऊंड सिस्टम

गणेश मूर्ति विसर्जन में नहीं बजेगा डीजे व अन्य साऊंड सिस्टम

73
0

जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन ने ली गणेश समिति के पदाधिकारियों की बैठक
राजनांदगांव (दावा)।
शहर में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गणेश विसर्जन के लिये जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से गणेश समिति के पदाधिकारियों की सोमवार को निगम सभा गृह में बैठक रखी गई थी। बैठक में अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों को विसर्जन के दौरान बैंड-बाजा, डीजे व अन्य साऊंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने निर्देश दिए है। इसके अलावा भंडारा, प्रसादी वितरण नहीं करने की बात कही गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके।

बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने वर्तमान परिदृश्य में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के बढते केस को देखते हुए उसके बचाव हेतु शासन से प्राप्त मार्गदर्शन व निर्देश अनुसार मास्क, सेनेटाईजर तथा सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए गणेश विसर्जन करने गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।

शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें-धकेता
निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने संस्कारधानी मेें गणेश पर्व की परंपरा को ध्यान रखते हुए सभी से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि गणेश समिति कोविड-19 के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा मूर्ति विसर्जन के संबंध में जारी गाईडलाईन का पालन करते हुये सोशल डिसटेसिंग का पालन कर, मास्क का उपयोग कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें। इस दौरान एसडीएम मुकेश रावटे ने बैठक में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिये निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का ही समय निर्धारित किया गया है। उन्होने गणेश समितियों द्वारा किसी भी प्रकार बैंड-बाजा, डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करने की बात कही।

निर्देश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम श्री रावटे ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय सीमित संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे और छोटे वाहन का उपयोग करेंगे। मूर्ति विसर्जन वाहन में किसी प्रकार की अतिरिक्त साज-सज्जा या झाकी की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा घरों मेें गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है वे भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन घर के बड़े टप आदि में ही करें व विसर्जन पश्चात मिट्टी का उपयोग गमले व पौधरोपण में करने के संबंध में सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गणेश विसर्जन के लिये दिये गये दिशा निर्देश का पालन करे। निर्देश के उल्लंघन की स्थिति में एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी।

नदी में सीधे मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं
सीएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बैठक में कहा कि शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाये, वर्तमान में कोरोना का बढ़ते प्रकोप के साथ साथ अधिक वर्षा के कारण नदी में बाढ़ जैसी स्थिति है, इस कारण निगम द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिये रखे वाहन का ही उपयोग करें, नदी में सीधे मूर्ति विसर्जन न करें। जो समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं है उन्हें भी बैठक में दिये गये दिशा निर्देश से अवगत करावे। बैठक में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार रमेश मौर्य, नायब तहसीलदार सुश्री वर्षा तिवारी, कोमल सिंह ध्रुव, चितेश देवांगन, लीलाधर कंवर सहित गणेश समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here