Home छत्तीसगढ़ जब तक सूरज-चांद रहेगा… शोभा दीदी का नाम रहेगा के गगन भेदी...

जब तक सूरज-चांद रहेगा… शोभा दीदी का नाम रहेगा के गगन भेदी नारों के साथ पूर्व महापौर को दी गई अंतिम विदाई

52
0

श्रीमती सोनी का अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
० छलक पड़े लोगों के आंसू
० श्रद्धांजलि देने वाले का लगा रहा तांता

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ी शहर की पूर्व महापौर व नगर-निगम में वर्तमान नेता-प्रतिपक्ष रही श्रीमती शोभा सोनी का पार्थिव शरीर रायपुर एम्स से आते ही उनका अंतिम दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने चहते नेता को एक बार खुली-आंखों से देख लेने बेशब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मुक्तांजलि वाहन श्रीमती सोनी के गायत्री शक्तिपीठ समीप निवास स्थान पर रूका तो लोग उसे देखने बेकाबू हो गये। सडक़ में जगह नहीं मिलने पर लोग फ्लाई ओवर के ऊपर से चढक़र अंतिम दर्शन करने लालायित रहे।

जी.ई. रोड स्थित महापौर निवास के ऊपर से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख व उसके परिवार ने श्रीमती सोनी को अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोग ‘जब तक सूरज चांद रहेगा… शोभा दीदी आपका नाम रहेगा’ जैसे गगन भेदी नारे लगाकर अपनी आंतरिक भावना प्रकट कर रहे है। श्रीमती सोनी के निवास स्थान पर घर परिवार वालों द्वारा आवश्यक नियम निभाने के पश्चात जैसे ही श्रीमती सोनी जी का शव वाहन नगर-निगम कार्यालय के लिए निकला लोग भाव विहवस होकर चित्कार उठे। लोगों की आंखों से आंसू बह चला। शव वाहन मुक्तांजलि निगम कार्यालय के समीप पहुंचने पर निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक सहित सभापति हरिनारायण धकेता ‘पप्पू’ व पूर्व सभापति शिव वर्मा से लेकर पारस वर्मा, कांग्रेसी पार्षद संतोष पिल्ले, सतीश मसीह सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों एव पार्षदों ने श्रीमती शोभा सोनी के शव वाहन मुक्तांजलि में पुष्प अर्पित कर उनको शोक श्रद्धांजलि अर्पित किये व शव वाहन में पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उनके परिवार जनों को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने याचना की। श्रीमती सोनी की मृत शरीर का वाहन जैसे ही अंतिम क्रियाकर्म के लिए गठुला नाले की ओर चल पड़ा उपस्थित भाजपा पार्षदों सहित अन्य लोगों ने शोभा दीदी अमर रहे की उद्घोष कर आसमान गूंजा दिया।

पति प्रहलाद सोनी ने दी मुखाग्नि
कोरोना संकट के चलते श्रीमती शोभा सोनी का शव ताबूत में होने के कारण लोग अपनी प्रिय नेता के चेहरे का अंतिम दर्शन नहीं कर पाए इसका सबको मलाल रहा। नगर निगम कार्यालय समीप श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के पश्चात श्रीमती सोनी के मृत शरीर की अंतिम संस्कार करने गठुला नाला स्थित मुक्तिधाम में ले जाया गया जहां जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, पार्षद शिव वर्मा, पारस वर्मा सहित अन्य पार्षदगण निगम के लोग उपस्थित थे। श्रीमती सोनी के शव को चिता के हवाले कर उसे मुखाग्नि उसके पति प्रहलाद सोनी ने दी। इस दौरान माहौल पूरी तरह गमगीन रहा तथा पंचतत्व में विलिन हो रहे अपने प्रिय नेता को देखकर लोग फफक उठे। शहर की नोनी (बेटी) की अंतिम विदाई से पूरे शहर में शोक का माहौल बना हुआ है। निकटस्थ के लोग श्रीमती सोनी के पति व उनकी 14 वर्षीय अंबिका सोनी ‘परी’ भाई कमल सोनी सहित परिवार जनों को ढांढस बंधाते रहे। इस दौरान श्रीमती सोनी को श्रद्धांजलि देने लोगों का तांता लगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here