लॉकडाउन पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आभार व्यक्त किया
चेम्बर ने व्यापारियों को सजग और सावधान किया
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए दौर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि चेंबर की तरफ से कलेक्टर टी.के. वर्मा को 1 सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की मांग की गई थी, जिस पर अमल करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने जनता एवं व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए त्वरित फैसला लेते हुए 1 सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है, जिस पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चितलांगया, प्रदेश मंत्री भीमन धनवानी, जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी एवं अमर लालवानी ने आभार व्यक्त करते हुए इसे जनता के हित में लिया गया फैसला बताया।
श्री बाफना ने कहा कि आज कोरो ना सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में पहुंच चुका है, राजनांदगांव में कई बस्तियों में घनत्व अधिक है, अधिक संख्या में लोग निवास करते हैं और सभी घनी बस्तियों में कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसके कारण तेजी से संक्रमण बढऩे लगा है और मौतें भी अब ज्यादा हो रही हैं। इसलिए आक्रमक हो चुके कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एवं कोरोना की चैन तोडऩे के लिए अंतिम लॉकडाउन के रूप में 1 सप्ताह संपूर्ण जनता घर पर ही रहें। सावधान रहें और अनावश्यक कार्यों से बाहर ना निकले तभी हम राजनंदगांव को कोरोना से मुक्त कर सकते हैं।
चेम्बर आफ कॉमर्स ने व्यापारियों से आव्हान करते हुए कहा कि प्रशासन के 1 सप्ताह के लॉकडाउन में अपने प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखें, घर में परिवार जनों का ध्यान रखें और इस मुश्किल क्षणों में प्रशासन को सहयोग करें अन्यथा कोरोना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।