Home छत्तीसगढ़ अज्ञात ट्रक ने मोटर सायकल सवार को मारी ठोकर, युवक घायल

अज्ञात ट्रक ने मोटर सायकल सवार को मारी ठोकर, युवक घायल

46
0


खैरागढ़ (दावा)। अतरिया-धमधा स्टेट हाईवे में ग्राम मालूद के पास जनपद पंचायत खैरागढ़ में पदस्थ कर्मचारी सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उच्च उपचार के लिये भिलाई स्थित स्पर्श चिकित्सालय रिफर किया गया है.

जानकारी अनुसार खैरागढ़ जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक मनीष कश्यप उम्र 30 वर्ष अपनी मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एजे 2058 में शनिवार को शासकीय काम निपटाकर रायपुर वापस लौट रहा था तभी शाम तकरीबन 7:30 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक के चालक ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर अंदरूनी चोट लगी है.

दुर्घटना के बाद 112 की मदद से युवक को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव ने उसे रिफर कर दिया है. परिजनों ने बताया कि तत्काल उच् च उपचार के लिये घायल युवक को भिलाई स्थित स्पर्श अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना के चश्मदीद शोभित पिता जीवराखन यादव उम्र 28 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here