हैदराबाद। बॉलीवुड के बाद तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जयप्रकाश को कॉमेडी व विलन के रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ब्रह्मापुत्रुदू’ से की थी।
जयप्रकाश रेड्डी ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, समरसिंहा रेड्डी, जयम मनदेरा, चेन्नकेशवरेड्डी, सीतय्या, छत्रपति, गब्बरसिंग, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर, सरैनोडु और अन्य फिल्मों में अभिनय किया था।
फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट कर जयप्रकाश रेड्डी के निधन की जानकारी दी। रमेश बाला ने लिखा कि ‘पॉपुलर एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 73 साल के थे. 8 मई 1946 को जन्मे जयप्रकाश रेड्डी ने फिल्म ‘ब्रह्मपुत्रुडू’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. रायलसीमा बोली के साथ उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान हासिल की थी।
जयप्रकाश को जेपी कहा जाता था। उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जयाम मानेदे रा और चेन्नाकेशव रेड्डी में खलनायक के रूप में अभिनय किया था। खलनायक भूमिकाएं करने के अलावा जेपी ने कई कॉमेडी फिल्मों में अभिनय किया था।
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है और परिवार को अपनी सांत्वना व्यक्त की हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने जयप्रकाश रेड्डी के रूप में एक हीरे को खो दिया. कई दशकों तक उन्होंने अलग अलग यादगार किरदार निभाए. मेरा परिवार उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।