Home छत्तीसगढ़ मवेशियों को महाराष्ट्र कट्टीपार ले जाते वाहन जब्त, आरोपी फरार

मवेशियों को महाराष्ट्र कट्टीपार ले जाते वाहन जब्त, आरोपी फरार

57
0


सोमनी पुलिस की कार्रवाई, 14 नग मवेशी बरामद

राजनांदगांव (दावा)। जिले से मवेशियों की तस्करी कर पड़ोसी राज्यों के कट्टीपार ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर वाहनों में मवेशियों को भर कर तस्करी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे है। सोमनी पुलिस ने बुधवार को मवेशियों को महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाते वाहन को पकड़ा है। पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी वाहन छोडक़र फरार हो गए है। पुलिस वाहन से 14 नग मवेशियों को अपने कब्जे में लिया है।

सोमनी टीआई शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमएच 40 बीएल 0413 में मवेशियों को महाराष्ट्र स्थित कट्टीरपार ले जा रहे है। पुलिस ककरेल के पास घेराबंदी कर बैठे थे। पुलिस को देखकर आरोपी वाहन छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने वाहन से 9 नग गाय एवं 5 नग बछड़ा बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here