Home छत्तीसगढ़ लूट करने दिल्ली से फ्लाइट में आया था मास्टर माइंड, 6 आरोपी...

लूट करने दिल्ली से फ्लाइट में आया था मास्टर माइंड, 6 आरोपी गिरफ्तार

65
0


अंबागढ़ चौकी में सराफा व्यापारी से हुए लूट की घटना का पर्दाफाश, स्थानीय आरोपियों से साथ-साथ बाहरी गिरोह के सदस्य दबोचे गए

राजनांदगांव (दावा)। अंबागढ़ चौकी में 24 अगस्त को एक व्यापारी से लाखों रुपए के सामान की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड उत्तर प्रदेश का निवासी है और घटना घटित करने वह दिल्ली से फ्लाइट में यहां आ कर स्थानीय आरोपियों के सहयोग से लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूट के सामान बरामद की है।मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए एसपी डी श्रवण कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को व्यापारी गोपेन्द्र गुप्ता पिता गुलजारी लाल निवासी बाजार चौक बांधाबाजार ने शिकायत दर्ज कराया था कि वह आमटोला बाजार से धंधा कर अपने सोने-चांदी के जेवरात से भरे बैग को लेकर मोटर साइकिल से वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान होडीटोला तालाब के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा लूटने के नीयत से उस पर डंडे से हमला कर उसे बाइक से गिरा दिया और 12 किलो चांदी के गहने 109 ग्राम सोने के गहने व अन्य सामान लूट कर फरार थे।

फेरी लगाकर कपड़ा बेचते थे आरोपी
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए थे। टीम द्वारा आरो्िपयों का सुराग लगाने मुखबीर से लेकर सीसीटीव्ही कैमरा खंगाला गया। इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि डोंगरगांव क्षेत्र के फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले कुछ लोग कुछ दिन पहले घटना स्थल के पास देखे गए थे। सूचना पर पुलिस क्षेत्र के फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वालों की तलाश की और पूछताछ के लिए थाना बुलाया। इस दौरान पुलिस को बता चला कि घटना के पूर्व कुछ लोग उत्तर प्रदेश से यहां आए थे फिर वापस चले गए हैं।


3 आरोपी उत्तर प्रदेश व 3 डोंगरगांव के निवासी
इस दौरान पुलिस डोंगरगांव पहुंची और संदेह के आधार पर गुलजार खान पिता मोहम्मद युसूफ खान निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी हापुड़ उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सेवता पारा डोंगरगांव से कड़ाई के साथ पूछताछ की। पूछताछ में गुलजार खान ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। गुलाजर के निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपी मोहम्मद मेहराज पिता जानू अंसारी उम्र 21 साल साकिन ग्राम सरावनी बिलाल मस्जिद वाली गली थाना बाबूगढ़ सावनर जिला हापुड़ (उप्र), निकित कुमार बिनझाले पिता धर्मेन्द्र बिनझाले उम्र 21 निवासी वार्ड 7 सेवतापारा डोंगरगांव,

मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान उम्र 21 साल निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा डोंगरगांव, सुनील मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 27 साल निवासी
सेवता पारा डोंगरगांव, करण मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 22 साल निवासी सेवता पारा डोंगरगांव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि 24 अगस्त को हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से सामान भी बरामद कर लिए गए हैं जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here