अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजनांदगांव (दावा)। शहर जिला अस्पताल परिसर में संचालित मातृ एवं शिशु अस्पताल में बुधवार को फिर एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र पानाबरस निवासी अजीत कुमार व अनुपमा कतलाम ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वे लोग अपने बच्चे को मातृ-शिशु अस्पताल में भर्ती किए थे। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसे उन्होंने कई बार वहां मौजूद नर्स और डॉक्टर को जानकारी दिए, लेकिन उन्हें वार्ड से निकाल दिया गया और बच्चे को ऑक्सीजन भी नहीं लगाया। बच्चे के परिजनों का कहना है कि आक्सीजन नहीं लगाने के चलते बच्चे की मौत हो गई है। समय पर उचित इलाज मिलता तो शायद वह बच गया होता।
लगातार सामने आ रही लापरवाही
शहर में बने हैं मातृ एवं शिशु अस्पताल में आए दिन वहां की व्यवस्था को लेकर सवाल उठते हैं। अस्पताल स्टाफ बुरा व्यवहार व इलाज के प्रति बेपरवाही के कई बार मामले सामने आया है। अक्सर परिजनों ने इस अस्पताल की खराब व्यवस्था को लेकर आवाज बुलंद की है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अब तक इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। कार्रवाई नहीं होने से बेपरवाह स्टॉफ के हौसले बुलंद है और वे लोग लगातार मरीजों से खिलवाड़ करते आ रहे है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकारी अस्पताल ही उनका जीवन रक्षक होता है, लेकिन सरकारी अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी गरीबों पर रहम नहीं करते। कुछ दिन पहले फिर मातृ एवं शिशु अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। बीते दिनों यहां एक गर्भवती माता और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को उजागर किया था।