Home छत्तीसगढ़ तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

59
0

राजनांदगांव (दावा)। छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दूटोला में दोपहर बाद ऐसी हृदय विदारक घटना घटी की गांव वाले सहम है। गांव के दो मासूम बच्चे का गांव के ही तालाब में डूब कर करूण अंत हो गया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों बालक 5-6 साल के थे। थाना प्रभारी छुरिया ने घटना के संबंध में बताया कि दोनों बच्चे आज रविवार को एक डेढ़ बच्चे अपने मां-बाप साथ भोजन किये और घर में आराम करने के बजाय गांव की चौक में खेलने को निकल गये। इधर मां-बाप भी अपने काम में लग गये। बच्चों की ओर उनका ध्यान नहीं रहा। बच्चे खेलते-खेलते जब उन्हें नहाने की इच्छा हुई तो चौक के पास ही तालाब में नहाने चले गये। बताया जाता है कि तालाब में पचरी के पास ही ज्यादा गहराई है। उसमें डूब कर दोनों बच्चों की मौत हो गई।

बच्चे का नाम टकेश्वर उर्फ शक्कु पिता रमेन्द्र साहू (6 वर्ष) व लिकेद्र उर्फ सुखम पिता टुकेश्वर साहू (5 वर्ष) है। बच्चों के देर तक नहीं मिलने पर गांव वालों को शंका हुई और पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दिये जाने उपरांत तालाब में उन्हें ढुंढवाया गया। तब उन दोनों बच्चों की पचरी के समीप उसकी लाश मिली। दोनों बच्चों के शव को छुरिया सामुदायिक हास्पीटल में रखा गया है। पोस्टमार्टम होने के पश्चात शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गांव में हंसते खेलते बच्चों की पानी में डूबने से हुई। करूण मौत से गांव वाले शोक में डूबे हुए है। वही दोनों बच्चों के मां बाप व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here