Home छत्तीसगढ़ हाइवे में मरम्मत कार्य कर रहे टै्रक्टर को बोलेरो ने ठोका, एक...

हाइवे में मरम्मत कार्य कर रहे टै्रक्टर को बोलेरो ने ठोका, एक मजदूर की मौत

41
0


नेशनल हाइवे में ठाकुरटोला के पास की घटना, अशोका हाइवे का कर्मचारी है मृतक


राजनांदगांव (दावा)। नेशनल हाइवे में मरम्मत कार्य कर रहे टै्रक्टर को बोलेरो द्वारा ठोकर मारने का मामला सामने आया है। घटना में काम कर रहे एक मजदूर की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार अशोका हाईवे प्रायवेट लिमिटेड के कर्मचारी शनिवार को ठाकुरटोला के पास सडक़ मरम्मत का काम कर रहे थे। यहां पर कम्पनी के ट्रैक्टर में मजदूर सामान लोड कर रहे थे। रोड में बैरीकेट्स भी लगा था।

गोड़ेला निवासी है मजदूर
इस दौरान दुर्ग की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 19 बी 7624 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते रोड़ में काम कर रहे बालोद जिला के गोड़ेला निवासी बिसालराम साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटना मेें बिसालराम ट्रेक्टर एवं बोलेरो के बीच में दब गया और कमर के पास गंभीर चोंट आई। जिसे उपचार हेतु राजनांदगांव ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here