Home छत्तीसगढ़ युवा कृषक ने लगाई फांसी

युवा कृषक ने लगाई फांसी

54
0


डोंगरगाँव (दावा)। थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में युवा कृषक के द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवा कृषक दीपक नेताम पिता रविकुमार नेताम 21 वर्ष ने रविवार सुबह अपने घर में छत में लगे हुक के सहारे नायलोन रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना स्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता ग्राम पथराटोला के निवासी है

तथा उसकी मां वर्तमान में दक्षिण भारत में हैं. युवक ग्राम में अकेला ही रहता था तथा अपनी मां के नाम पर कृषि भूमि में कृषि कार्य करता था व ट्रेक्टर संचालन का कार्य भी स्वयं करता था. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक ग्राम में अकेला रहता था तथा उसका मौसेरा भाई रूपेश नेताम रात्रि में उसके साथ ही सोता था. घटना के पूर्व मृतक सुबह नित्यकर्म के बाद अपने कमरे में पहुंचा था तथा सामान्य दिखायी दे रहा था. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास से किसी प्रकार का सोसाईड नोट नहीं मिला है तथा कारणों की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम शव को पोष्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here