Home छत्तीसगढ़ राज्य सरकार आंकड़े सही भेजे, एक भी किसान का एक रुपया नहीं...

राज्य सरकार आंकड़े सही भेजे, एक भी किसान का एक रुपया नहीं कटेगा

42
0

राजनांदगांव (दावा)। किसान सम्मान निधि पर राज्य सरकार अपनी लापरवाही और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षा को एक षडयंत्र के तहत विफल करके किसानों को उनके अधिकार से वंचित और उन्हें अपमानित कर रही है,कुल मिलाकर राज्य सरकार जानबूझकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से किसानों को अलग कर रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्पस्ट तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार को दोषी मानते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया है।

श्री यादव ने कहा कि केंद्र की नीति स्पस्ट एवम आईने की तरह पारदर्शी है कि 27 लाख तो 50 लाख भी किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत होंगे तो एक रुपया भी बिना किसी विलम्ब के उनके खाते में पहुंचा दिया जाएगा ,किन्तु राज्य सरकार किसानों के सारे आंकड़े दुरुस्त करके भेजे एक भी किसान को शिकायत नही होगी,सही मायने में किसानों के आंकड़े समय पर सही तरीके से भेजने में किसी को सुबहा शिकायत है तो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार को है,क्योंकि उसके द्वारा सही आंकड़े भेजने से सीधा लाभ राज्य के लाखों किसानों को होगा,जिसे राज्य सरकार बिल्कुल नही चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here