Home छत्तीसगढ़ मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब चलेगी सप्ताह में तीन दिन

मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब चलेगी सप्ताह में तीन दिन

45
0


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत कोरोना संकट के दौर में सप्ताह में एक दिन चल रही थी गाडियां

राजनांदगांव (दावा)। हावड़ा से अहमदाबाद व हावड़ा से मुंबई तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इससे पहले कोरोना संकट के बीच इस गांड़ी का संचालन सप्ताह में एक दिन ही हो रहा था। यात्रियों को सुविधा देने रेल प्रशासन ने गाड़ी का संचालन अब सप्ताह में तीन दिन करने का फैसला लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02809/02810 मेल व गाड़ी संख्या 02833/02834 अहमदाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को चलेगी
जिसमें 15सितम्बर से गाड़ी क्रमांक 02834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हावड़ा से ( प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर राजनांदगांव 15.02/15.4 बजे, डोंगरगढ़ में 15.26/15.28 बजे, आमगांव 16.11/16.13 बजे, गोंदिया 16.41/16.46 बजे, तिरोड़ा 17.06/17.08 बजे, तुमसर रोड 17.25/17.27 बजे, भंडारा रोड 17.42 /17.44 बजे, कामठी 18.18/18.20 बजे और नागपुर में 18.50/18.55 (बुध, शनि व सोमवार) बजे आगमन/प्रस्थान कर अहमदाबाद 13.25 बजे पहुंचेगी।
राजनांदगांव 21.27/21.29 बजे आगमन/प्रस्थान
वहीं 18 सितम्बर से गाड़ी क्रमांक 02833 अहमदाबाद-हावड़ा अहमदाबाद से ( प्रत्येक शुक्र,सोम व बुधवार) को 00.15 बजे प्रस्थान कर नागपुर 17-35/17-46 बजे (उसी दिन), कामठी 18.15/ 18.17 बजे, भंडारा रोड 18.50 / 18.52 बजे, तुमसर रोड 19.07/19.09 बजे, तिरोडा 19.25/19.27 बजे, गोंदिया 19.58/20.00 बजे, आमगांव 20.15/20.17 बजे, डोंगरगढ़ 21.01/21.03 बजे और राजनांदगांव 21.27/21.29 बजे आगमन/प्रस्थान कर हावड़ा 13.50 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा- मुंबई मेल सोम, बुध व शुक्रवार को
इसके अलावा 21 सितम्बर से गाड़ी क्रमांक 02810 हा
वड़ा-मुंबई मेल हावड़ा से (प्रत्येक सोम, बुध व शुक्रवार) को 20.05 बजे प्रस्थान कर राजनांदगांव 10.27/10.29 बजे, डोंगरगढ़ 10.52/10.54 बजे, गोंदिया 12.02/12.04 बजे, तुमसर रोड 12.38/12.40 बजे, भंडारा रोड 12.54 / 12.56 बजे और नागपुर 13-40 /13-45 (मंगल गुरु व शनिवार) बजे आगमन/प्रस्थान कर मुंबई 5.20 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा-मुंबई मेल राजनांदगांव में 14.10 बजे प्रस्थान वहीं 23 सितम्बर से गाड़ी क्रमांक 02809 मुंबई-हावड़ा मुंबई से (प्रत्येक बुध, शुक्र व सोमवार) को 20.35 बजे प्रस्थान कर नागपुर 11-05/11-15 बजे (गुरु,शनि व मंगलवार) , भंडारा रोड 12.04 / 12.06 बजे, तुमसर रोड 12.21/12.23 बजे, गोंदिया 13.08/13.13 बजे, डोंगरगढ़ 14.10/14.11 बजे और राजनांदगांव 14.35/14.37 बजे आगमन/प्रस्थान कर हावड़ा 5.50 बजे पहुंचेगी। नागपुर ने सभी यात्रियों से अपील की है कि स्टेशनों में यात्रा हेतु प्रवेश के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें व स्वयं तथा दूसरों को इस महामारी से सुरक्षित रखें तथा गाडिय़ों के सुचारु व नियम के तहत संचालन में अपना सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here