कार चालक की सूझबूझ से टला गंभीर हादसा
डोंगरगांव (दावा)। मंगलवार सुबह समीपस्थ ग्राम मोहड़ के पास तेज रफ्तार व ओव्हरटेक के चक्कर में दो बाईक व एक कार की भिड़ंत हो गई. इसमें तीन युवक सहित एक वृद्ध के घायल होने की खबर है. घटना में मेस्ट्रो मोपेड के परखच्चे उड़ गए वहीं कार व बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे अं.चौकी से डोंगरगांव की ओर आ रही मोटरसाईकिल क्र.सीजी08 एई 3626 को समानांतर दिशा से तेज गति से आ रही सोल्ड हीरा मेस्ट्रो मोपेड जो कि गर्रापार निवासी भगवती प्रसाद नेताम के नाम पर विक्रित है, के चालक ने ओव्हरटेक कर आगे बढऩे का प्रयास किया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और सडक़ पर घिसटते हुए सामने से आ रही मारूति स्वीफ्ट कार क्र.सीजी04 केवाय 7051 में जा भिड़ी जबकि मोटर साईकिल सवार एक अन्य युवक व वृद्ध भी टक्कर से सडक़ पर जा गिरे.
वहीं कार चालक ने स्थिति को भांपते हुए सडक़ के नीचे खेत की मोड़ दिया. इससे सडक़ पर गिरे दोनों वाहनों के चालक व सवार कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. वहीं घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगाँव ले जाया गया. घटना के तुरंत बाद ही बड़ी संख्या में राहगीर व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे जहाँ क्षतिग्रस्त हुई मोपेड की डिक्की में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ था जो टक्कर के बाद सडक़ पर फैल गया था जिसे वहाँ मौजूद अनेक ग्रामीण लेकर चलते बने.