कोतवाली थाना का मामला, पुलिस विवेचना में जुटी
राजनांदगांव (दावा)। लालबाग थाना क्षेत्र के मोखली निवासी एक ग्रामीण ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि उसके सहकारी बैंक के खाते के एटीएम से अज्ञात आरोपी द्वारा 81 हजार रुपए का आहरण कर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेंद राम निवासी मोखली थाना लालबाग 12 सितम्बर 15.सितम्बर के बीच उनके सहकारी केन्द्रीय बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 81500 रुपए धोखाधड़ी निकाल लिया गया है। शिकायत में उमेंद ने बताया है कि 7 सितम्बर को वह अपने बड़े भाई सुमन लाल साहू को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एटीएम पैसा निकालकर लाने दिया था। बड़े भाई सुमन लाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रिंग रोड में पैसा निकाले पहुंचा, लेकिन वहां पर एटीएम में रुपए नहीं निकला। इस दौरान वह आईडीबीआई बैंक जय स्तंभ चौक में पहले 10000 व 2000 कुल 12000 रुपए निकालकर उसे दिया।
अलग-अलग तिथियों में निकाला गया रकम
इसके बाद 13 सितम्बर को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 9500, 9500, 1000, 10000, 10000 दिनांक और 14 सितम्बर को 10000, 10000 एवं 15 सितम्बर को 1500 कुल रकम 81,500 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। पुलिस शिकातत पर मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।