Home छत्तीसगढ़ कच्चा माल देने के नाम पर व्यापारी से 37 हजार की धोखाधड़ी

कच्चा माल देने के नाम पर व्यापारी से 37 हजार की धोखाधड़ी

45
0

डोंगरगढ़ थाना का मामला, पुलिस विवेचना में जुटी
राजनांदगांव (दावा)। डोंगरगढ़ थाना में कच्चा माल देने के नाम पर एक व्यापारी से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 37 हजार रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया
्राणीण के सहकारी बैंक खाता से 81 हजार का आहरण, मामला दर्ज
सहकारी केन्द्रीय बैंक रिंग रोड में पैसा निकाले पहुंचा, लेकिन वहां पर एटीएम में रुपए नहीं निकला। इस दौरान वह आईडीबीआई बैंक जय स्तंभ चौक में पहले 10000 व 2000 कुल 12000 रुपए निकालकर उसे दिया।

कंपनी का पता मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया बताया
23 जुलाई को आयुष राज स्वास्तिक इंटरप्राईजेज कंपनी मनेद्रगढ़ जिला कोरिया से मोबाइल में फोन कर कपूर बनाने का कच्चा माल बेचते है बताकर स्वस्तिक इंटरप्राईजेज कंपनी का केनरा बैंक ए/सी नं. 2925101026335 मनेंद्रगढ़ जिसका टीन संख्या जीएसटी, आईएफएससी डिटेल बताने पर 3 सितम्बर को अपने खाते से गुगल पे और योनो एसबीआई पे के माध्यम से अपने मोबाईल से आनलाईन 37,200 रुपए जमा किया, लेकिन कंपनी द्वारा माल नही भेजा है। इसके बाद रुपए लेने वाले का मोबाईल फोन में नंबर लगाने पर सेवा में नही है बताया गया। उनका बैंक का वेरिफिकेशन करने पर दिल्ली का खाता होना पता चला है। इस तरह स्वास्तिक इंटरप्राईजेज
कंपनी के मोबाईल धारक द्वारा कच्चा माल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here