अधिकांश जगहों पर स्ट्रीट व सेंटर लाइटें है बंद, निगम बेपहरवाह
राजनांदगांव (दावा)। नगर निगम की अनदेखी की वजह इन दिनों शहर के अधिकांश क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। कई जगहों पर स्ट्रीट व सेंटर लाइन खराब होकर बंद पड़ी है। बिजली बंद होने से अंधेरे की वजह से इन क्षेत्रों में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके निगम प्रशासन द्वारा बंद पड़े बिजली को सुधारने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक परेशानी बसंतपुर क्षेत्र में है। नंदई चौक से महामाया चौक तक लगे खंबे के अधिकांश
लाइंटे खराब हो कर बंद पड़ी है। क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। इस रोड पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य अस्पताल है। रोड में हमेशा देर रात कर लोगों की आवाजाही होती है। अंधेरे की वजह से यहां पर कभी भी कोई हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
इन क्षेत्रों में भी अंधेरे से रहवासी परेशान
इसके अलावा बसंतपुर क्षेत्र के क्लब चौक, राजीव नगर के कई मोहल्ले, आरके नगर, नंदई बस्ती, डिपरापारा, के अलावा चिखली, शंकरपुर, राम नगर, मोतीपुर, ढाबा, तुलसीपुर व अन्य जगहों पर स्ट्रीट व सेंटर लाइटे खराब हो कर बंद पड़ी है। अंधेरे की वजह से क्षेत्र के रहवासी परेशान है। इन क्षेत्रों के रहवासियों ने बताया कि लाइटें बंद होने की जानकारी फोन के माध्यम से निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की दी गई है। बावजूद इसके सुधार कार्य करने निगम प्रशासन गंभीर नहीं है। निगम प्रशासन को शायद किसी अनहोनी का इंतजार है।