Home छत्तीसगढ़ गए थे प्रेमिका की हत्या करने, नहीं आई प्रेमिका तो आक्रोश में...

गए थे प्रेमिका की हत्या करने, नहीं आई प्रेमिका तो आक्रोश में दोस्त की कर दी हत्या

39
0

कुंडुमकसा तिराहा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र के कुंडुमकसा तिराहा के पास हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने प्रेमिका की हत्या करने की नीयत से अपने दोस्त के साथ गया था, लेकिन उसकी प्रेमिका बुलाए जगह पर नहीं आई और आक्रोश में आ कर आरोपी ने अपने दोस्त की ही टंगिया से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि सितम्बर को मोहला थाना क्षेत्र के कुंडुमकसा तिराहा के पास एक अज्ञात युवक की खुन से लथपथ लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी द्वारा युवक की हत्या की गई थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। मृतक के अज्ञात होने की वजह से मामले तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। लेकिन पुलिस आरोपी आरोपी तक पहुंच ही गई।

सोमनी के राजस्थानी ढाबा में काम करता था मृतक

मोहला टीआई बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्या का मामला चुनौतीपूर्ण था। मृतक और आरोपी अज्ञात थे। उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने सीमावर्ती क्षेत्र पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान मृतक की पहचान रामू उर्फ रामलाल पासवान पिता रामवृक्ष उम्र 20 साल निवासी समस्तीपुर बिहार जो कि सोमनी के पास राजस्थानी ढाबा में काम करने वाले के रुप म ें हुआ। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान बता चला कि राजस्थानी ढाबा के पास शहजाद आलम के गैरेज में काम करने वाले खुमान साहू उर्फ बिट्टू से मृतक रामू से गहरी दोस्ती थी।

डोंगरगांव थाना के कुमरदा निवासी है आरोपी
टीआई बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर खुमान को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इस दौरान खुमान ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमिका की हत्या करने की नीयत से पूरा तैयारी के साथ टंगिया लेकर अपने दोस्त रामू के लेकर मोटर साइकिल में कुंडुमकसा गए हुए थे। इस दौरान
दोनो रात में एक साथ शराब पीए और अपनी प्रेमिका को बुलाने उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया। इस दौरान उसकी प्रेमिका नहीं आई और उसका मोबाइल भी बंद बताया। इस बीच उसका दोस्त रामू वापस घर लौटने का दबाव बनाया। घर जाने की बात कहने पर आक्रोशित आरोपी खुमान उर्फ बिट्टू अपने दोस्त रामलाल पासवान पर टंकिया से हमला कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कुमरदा निवासी आरोपी खुमान उर्फ बिट्टू पिता हीरालाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here