Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन के 12 दिन में मिले जिले में कोरोना के 3 हजार...

लॉकडाउन के 12 दिन में मिले जिले में कोरोना के 3 हजार से अधिक मरीज

56
0


मार्च से 4 सितम्बर तक 6 माह में मिले थे 3 हजार मामले, 12 दिन में हुआ डबल

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले मेें कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। सबसे चिंताजनक स्थिति सितम्बर माह में सामने आई है। 4 से 16 सितम्बर कर 12 दिन में ही शहर व जिले में 3 हजार से अधिक कोरोना के मरीज सामने आए है। वहीं मार्च माह से 3 सितम्बर के बीच पिछले 6 माह में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार के आसपास थी और 16 सितम्बर तक आंकड़ा 6 हजार के पास पहुंच गई है। यानि 4 से 16 सितम्बर के बीच कोरोना का आंकड़ा डबल हो गई है।

गौरतलब है कि शहर सहित जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर में फिर से लॉकडाऊन किया गया है। बढ़ते रफ्तार के बीच कलेक्टर टीके वर्मा ने पहले दौर में 4 से 12 सितम्बर तक शहर में लॉकडाऊन की घोषणा की थी। फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 12 से 18 सितम्बर तक किया गया है।


जांच कराने वाले रिपोर्ट आने के पहले घूम रहे बाहर
इसके अलावा कोरोना जांच कराने वाले लोग रिपोर्ट आने के पहले होम क्वारंटाइन होने के बजाय बेखौफ बाजार व अन्य जगहों पर घूम फिर रहे है। इसमें कई लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे है। ऐसे लोग बाजार व अन्य जगहों में पहुच कर अन्य लोगों को संक्रमित कर रहे है। इसकी वजह से शहर सहित जिले में कोरोना के मामले थमने के बजाय बढ़ते जा रहे है। फिलहाल कोरोना का चैन तोडऩे लोगों को जागरुक व सतर्क होने की जरुरत है।

लॉकडाउन में भी नहीं टुटी कोरोना की चेन, बढ़ते गए मरीज
कोरोना संक्रमण का चैन तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा शहर में 4 से 18 सितम्बर तक लॉकडाऊन की घोषणा की गई। इस दौरान कुछ जरुरी दुकानों को खोलने की एक समय तक छूट भी दी गई, लेकिन लॉकडाऊन का कोई असर सामने नहीं आया। लॉकडाऊन के बीच शहर से ही रोजाना कोरोना के बड़े मामले सामने आ रहे है। इसका सबसे प्रमुख कारण लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। सब्जी व अनाज दुकानों में को मिले छूट के समय तक भारी भीड़ उमड़ रही है।

दनांक शहर जिले
5 सितम्बर 95 -152
6 सितम्बर 83 -199
7 सितम्बर 148 -261
8 सितम्बर 161 -235
9 सितम्बर 180 -283
10 सितम्बर 118 -215
11 सितम्बर 164 -288
12 सितम्बर 178 -282
13 सितम्बर 166 -246
14 सितम्बर 183 -401
15 सितम्बर 172 -330

16 सितम्बर 144 – 224

टोटल 2099- 3116

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here