खनिज विभाग की टीम ने खैरागढ़ व चिखली क्षेत्र में दबिश देकर वाहनों को पकड़ा
राजनांदगांव (दावा)। जिले में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है। तस्कर बिना रायल्टी पर्ची के रेत, मुरुम, गिट्टी व अन्य खनिज सामग्रियों को दोहन कर रहे है। खनिज विभाग की टीम ने बिना रायल्टी पर्ची के गिट्टी व रेत का परिवहन करते 7 वाहनों को पकड़ा है। विभाग द्वारा वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अमले द्वारा गुरुवार को खैरागढ़ व चिखली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग-अलग जगहों से गिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करते वाहनों को पकड़ा गया।
इन वाहन मालिकों के वाहन पकड़े गए
खनिज इंस्पेक्टर सुभाष साहू ने बताया कि कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देश पर विभाग द्वारा खैरागढ़ क्षेत्र मेंं दबिश दी गई। इस दौरान बिना रायल्टी पर्ची के गिट्टी व रेत का परिवहन करते वाहनों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिट्टी का अवैध परिवहन करते हाइवा क्रमांक सीजी 08 एबी 6493 मालिक दुष्यंत दास, हाइवा क्रमांक सीजी 08 एबी 7725 मालिक मनीष अग्रवाल, हाइवा क्रमांक सीजी 07 बीएस 2453 मालिक राजेन्द्र चौहान, माजदा क्रमांक सीजी 08 ए 8065 मालिक प्रभुदयाल और रेत का परविहन करते ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 07 डी 9959 मालिक टार्जन वर्मा, माजदा क्रमांक सीजी 04 एलआर 7781 मालिक नूतन जैन और माजदा क्रमांक सीजी 08 एल 1775 मालिक रुपलाल देवांगन को पकड़ा गया है। इन वाहनों को खैरागढ़ और चिखली थाना में रखकर वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
डंप रेत पर नहीं की जा रही कार्रवाई
खनिज विभाग द्वारा अवैध रुप से परिवहन करते वाहनों पर रास्ते में कार्रवाई की गई है, लेकिन बिना परमिशन के रेत डंप कर रखने वाले तस्करों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर सहित आस-पास क्षेत्रों में कई जगहों पर बिना परमिशन के रेत डंप कर तस्कर ऊंची कीमत पर रेत बेच कर चांदी कांट रहे है। बावजूद इसके खनिज विभाग द्वारा ऐसे लोगों के ठिकानों पर पहुंच कर कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रुप से रेत व गिट्टी परिवहन करते 7 वाहनों को पकड़ा गया है। वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
– सुभाष साहू, खनिज इंस्पेक्टर राजनांदगांव