Home छत्तीसगढ़ नशे में ध्रूत युवक ने घर में लगाई आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट,...

नशे में ध्रूत युवक ने घर में लगाई आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, तालाब में कूद कर परिजनों ने बचाई जान

56
0


सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी का मामला, ब्लास्ट से घर हुआ क्षतिग्रस्त


राजनांदगांव (दावा)।
सोमनी थाना क्षेत्र के खुटेरी गांव में एक शराबी युवक द्वारा शराब के नशे में अपने परिजनों से मारपीट कर घर में आग लगाने की घटना सामने आई है। आगजनी की घटना में घर में रखे दो गैस सिलेंडर आग के चपेट में आ गए और ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के धमाका से घर क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर में मौजूद लोगों ने तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई है।

मिली जानकारी के अनुसार खुटेरी निवासी आरोपी अनिल यादव पिता मानसिंग यादव गुरुवार को शराब के नशे में ध्रूत होकर घर पहुंचा। इस दौरान शराबी युवक अनिल अपने परिजनों से मारपीट करने लगा। घर वालों के विरोध करने पर आक्रोशित अनिल यादव ने अपने घर में आग लगा दी।

तालाब के किनारे है आरोपी का घर
घर में लगे आग से रसोई के पास रखे दो सिलेंडर में आग की लपटे पहुंच गई। इस दौरान दोनों सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से घर में मौजूद लोग तालाब में कूद कर अपनी जान बचाए है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का घर तालाब के किनारे ही है और उसके परिजन तालाब में कूद कर सुरक्षित है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर भीड़ उमड़ गई।

बाल-बाल बचे उसके परिजन
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा सोमनी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है कि घटना में घर की दीवरें क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं सामान भी जल गए है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल यादव शराब पीने का आदी है और वह शराब के नशे में आए दिन घर में विवाद करता था। घटना में उसके परिजन बाल-बाल बचे है। फिलहाल पुलिल विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here