राजनांदगांव (दावा)। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज भाजपा के लिए सबसे बड़े दिन में, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ की संयुक्त वर्चुअल बैठक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की अध्यक्षता एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कोरोना कॉल में सादगी पूर्वक मनाने की बात रखते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी ने प्रस्तावना रखी और बैठक का सफल संचालन किया। तत्पश्चात पूर्व विधायक कोमल जंघेल, सरोजनी बंजारे, विनोद खांडेकर एवं विक्रांत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी जी के व्यक्तित्व, संघर्ष और देश के
लिए जनहित में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी बहुत ही गरीब परिस्थितियों में, आर्थिक विषमता के साथ गुजरात के स्टेशन पर चाय बेचने से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को बारीकी से बताते हुए कहा कि बचपन की गरीबी और नजदीकी से भारत की सच्चाई को देखने का अवसर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचपन में ही हो गया इसलिए उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करने के लिए अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया।
2014 में वे जब प्रधानमंत्री बने तो उनकी योजनाओं के मर्म में गरीब का भला कैसे हो यह महत्वपूर्ण था ।गरीबों को पक्का मकान दिलवाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना प्रस्तुत की गई, स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों माताओं को खुले में शौच करने से मुक्ति मिली, इसी तरह से माताओं को लकड़ी के चूल्हे पर आंखें खराब होती थी, उससे मुक्ति देने के लिए उज्जवला योजना के तहत करोड़ों परिवारों को गैस सिलेंडर प्रदान किया गया और जन धन योजना के तहत आज पूरे देश में जो सैकड़ों खाते खुले हैं, उनमें सीधे ही पैसा ट्रांसफर करने से कोविड-19 के दुष्परिणाम से बचा जा सका। अन्यथा गरीबों को सीधा पैसा मिलना दुर्भर
हो जाता। इसी तरह से आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को भरोसा हो चला कि कितनी भी विषम परिस्थितियां आ जाएं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। इस तरह से अभिषेक सिंह ने बताया कि अंत्योदय से लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था उसके तहत देश के सैनिकों को मजबूत करने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार खरीदने का काम मोदी जी ने किया।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति एक मजबूत इरादों के अंतर्गत किया गया फैसला साबित हुआ और सदियों पुराना भगवान राम जी का भव्य मंदिर बनाने का मार्ग मोदी जी के प्रयासों के कारण ही पूरा हो सका है। बैठक में खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ विधानसभा के 9 मंडलों के अध्यक्ष जागेश्वर साहू, विशेश्वर साहू, कमलेश कोटले, अमित जैन, जैन कुमार मेश्राम, लूणकरण साहू, निंजाम मंडावी, प्रेमनारायण चंद्राकर, संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, कार्यालय प्रभारी अरुण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।