Home छत्तीसगढ़ जमीन विवाद पर बड़े भाई ने ही की थी छोटे भाई की...

जमीन विवाद पर बड़े भाई ने ही की थी छोटे भाई की हत्या

56
0

घुमका थाना क्षेत्र के खैरझिटी डुमरडीहखुर्द में हुए हत्या की गुत्थी सुलझी
राजनांदगांव (दावा)।
घुमका थाना क्षेत्र के खैरझिटी डुमरडीहखुर्द सरहद के पास मंगलवार को एक ग्रामीण की हत्या कर उसके शव पर पेट्रोल डाल जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया था। हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने ही जमीन विवाद पर अपने छोटे बाई की हत्या कर उसके लाश को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि ग्राम खैरझिटी में मंगलवार की सुबह दिनेश कुमार सिन्हा(43 ) पिता स्व महंगू राम सिन्हा जो कि कारपेन्टर का कार्य करता था । मंगलवार की सुबह प्रतिदिन की तरह  खैरझिटी डुमरडीहखुर्द सरहद के पास खेत की ओर  घास कटाई करने निकला था । इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार(टंगिया) से उसके सिर में घातक वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों द्वारा मृतक के शव पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई थी।

पहचान छिपाने लाश जलाने की कोशिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद पर मृतक के बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई की हत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार शंका के आधार पर ग्रामीण आरोपी बड़े भाई को गांव में ही घेर कर रखे ते और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस देर रात को गांव पहुंच कर आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान छिपाने आरोपी द्वारा हत्या के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here