Home छत्तीसगढ़ जिम्मेदार डॉक्टर कोविड 19 अस्पताल में नहीं जा रहे झांकने

जिम्मेदार डॉक्टर कोविड 19 अस्पताल में नहीं जा रहे झांकने

49
0

नोडल अधिकारी दफ्तर में कैद, जूनियर डॉक्टरों के भरोसे मरीजों का चल रहा इलाज
राजनांदगांव (दावा)

शहर के पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल के मरीज बिना कोई एक्सपर्ट डॉक्टर के भगवान भरोसे अपना इलाज कराने मजबूर है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर जिस डॉक्टर को कोविड 19 अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया गया है, वह अपने दफ्तर में ही कैद रहता है। कोविड मरीजों की इलाज जूनियर डॉक्टरों द्वारा ही किया जा रहा है।


गौरतलब है कि वैष्विक महामारी के दौर में जहां कोरोना संक्रमित मरीज डॉक्टरों को अपना भगवान मान रहे है, उनके सम्मान में थाली,ताली और घण्टी बजाई जा रही है। वहीं शहर में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल के नोडल डॉ. किसी यमराज से कम साबित नही हो रहे है। जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में नोडल डॉक्टर के गैरजिम्मेदारी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के मृत्यु का ग्राफ बढ़ गया।

नोटिस के बाद भी अधिकारी को फर्क नहीं
सोशल मीडिया में लगातार शिकायतों के बाद पड़ताल में पता चला कि कोविड-19हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी बनाये गए डॉ.नवीन तिर्की आज तक कभी कोविड हॉस्पिटल गए ही नही। वहीं जूनियर डॉक्टरों के भरोसे ही कोविड हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। डॉ. तिर्की इतने गैरजिम्मेदार है, की शासकीय मेडिकल कॉलेज सह- हॉस्पिटल के ओपीडी में भी कभी समय पर डियूटी नही करते है, जिसके लिए हॉस्पिटल अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी डॉ. तिर्की की नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here