Home छत्तीसगढ़ शहर में फिर एक मर्डर, सात लोगों ने मिलकर दिया घटना को...

शहर में फिर एक मर्डर, सात लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

60
0

राजनांदगांव(दावा) जिले सहित शहर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है । बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजीवनगर शीतला मंदिर चौक स्थित फल मंडी में गोल्डी मरकाम युवक की युवको ने हत्या की है। वही एक युवक प्रतीक गंभीर रूप से घायल है । घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते 7 युवको ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। वही इस वारदात के बाद 7 आरोपियों मे से 4 लोगों ने थाना मे जाकर सलेंडर किया है । जिसमे 3 आरोपी का तलाश पुलिस कर रही है। आप को बता दे कि शहर मे एक सप्ताह मे दूसरी हत्याकांड का मामला सामने आया है । हत्याकांड के बाद दोनो परिवारो मे विवाद होने की आशंका है। जिसको लेकर दोनो घरो के समाने पुलिस ने पैहरा लगाई है। इस हत्याकांड के बाद राजीवनगर पुलिस छावनी मे तब्दील है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here