राजनांदगांव (दावा)। संविदा में कार्यरत प्रदेश में लगभग 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को अविलम्ब राज्य सरकार नियमित करे, क्योंकि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में इस बात का वायदा किया था। स्वास्थ्य कर्मियों के बातों का समर्थन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि सरकार में आने के लिए राज्य सरकार ने छल, झूठ, कपट सबका सहारा लिया इसीलिए जो नही भी हो सकता था उसका वायदा तक कर डाला, इसका उदाहरण संविदा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ नियमतातिकरण का वायदा था,
सरकार जानती थी कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने अनेक अवसरों पर कहा है कि संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारी को नियमित नही कर सकते है, किन्तु सरकार ने सत्ता पाने के लिए लोक लुभावन वायदे किये, किन्तु अब जब उन्होंने वायदा किया है तो उस वायदे को निभाना चाहिए, भर्तियां निकाल कर इन स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दे कर उन भर्तियों में इन्हें मौका दे कर नियमित किया जा सकता है, किन्तु सरकार इन स्वास्थ्य कर्मियों को समझाने के बजाए सीधे बर्खास्त करने की धमकी दे रही है,जो गलत है।
श्री यादव ने कहा कि ये स्वास्थ्य कर्मी भी जान रहे है कि अभी नही उन्हें नियमित किया गया तो कभी नही किया जाएगा, इसलिए विपरीत समय मे वे हड़ताल पर है, सरकार उन्हें आश्वासन तक नही दे रही है जिससे व्यवस्था और बिगड़ रही है, ऐसे समय मे सरकार को ठोस वायदा करना चाहिए ताकि हड़ताल को जल्द समाप्त किया जा सके और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को राहत मिल सके, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगें जायज है क्योंकि उनसे वायदा किया गया है, उन्हें अपने मांगो के साथ अन्य परिस्थितियों को देख कर कदम उठाना चाहिए।