राजनांदगांव (दावा)। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था पर कड़े आरोप लगाए हैं। मोनू बहादुर ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि शहर के लगभग वार्डों में जमकर शराब का, नशीली गोलियों का, गांजा का अवैध व्यापार किया जा रहा है।
युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जाता जा रहा है और नशे की वजह से ही इस तरह के बड़े हत्याकांड लगातार शहर में हो रहे हैं। 3 दिनों के भीतर दो हत्याओं से साबित होता है कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है और पुलिसिंग ध्वस्त हो चुकी है। सभी थाना क्षेत्रों में गस्ती नाम मात्र की रह गई है।
अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और ये अब एक नई परंपरा बन रही है। नशा करके एक राय होकर हत्या करने की। मोनू ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबसे कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश में तब से लगातार अपराध में बढ़ोतरी हुई है, जिसे रोक पाने में सरकार अक्षम साबित हो रही है।