Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : फल मंडी में हुए हत्या के फरार सभी...

बड़ी खबर : फल मंडी में हुए हत्या के फरार सभी आरोपी गिरफ्तार

53
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में हत्या जैसे संगीन मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 23 सितंबर की रात्रि 11.30 बजे फल मंडी के पास आरोपी राजा निकोसे, पंकज यादव, चोटी उर्फ विष्णु सिंह राजपूत, खेमू उर्फ खेमचंद देवांगन, छीन उर्फ पिंटू उर्फ प्रथम यादव, नानू उर्फ कामेश्वर यादव एवं विकास दास वैष्णव उर्फ चिन्ना द्वारा गोल्डी मरकाम उर्फ योगेन्द्र साहू को टंगिया, चाकू से हमला कर हत्या कर दिए थे।

घटना में शामिल आरोपी (01) राजा निकोसे पिता कैलाश निकोसे उम्र 25 साल निवासी फिरतीन मंदिर के पास राजनांदगांव (02) पंकज यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 26 साल निवासी फिरतीन मंदिर के पास राजनांदगांव (03) चोटी उर्फ विष्णु सिंह राजपूत पिता सुरेश सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी फिरतीन मंदिर के पास राजनांदगांव एवं (04) खेमु उर्फ खेमचंद देवांगन पिता मेहत्तर राम देवांगन उम्र 20 साल निवासी कौरिनभाठा राजनांदगांव को दिनांक 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

घटना के फरार आरोपी (01) छीन उर्फ पिन्टु उर्फ प्रथम यादव पिता मोहन यादव उम्र 20 साल निवासी बसंतपुर राजनांदगांव, (02) नानू उर्फ कामेश्वर यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 20 साल निवासी बसंतपुर राजनांदगांव, (03) चिन्ना उर्फ विकास दास वैष्णव पिता रामनारायण दास वैष्णव उम्र 21 निवासी कौरिनभाठा राजनांगांव (4) संजय यादव पिता स्व० शंकर यादव उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर राजनांदगांव को टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here