Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पैसों के लेन-देन पर 7 आरोपियों ने एक युवक...

बड़ी खबर : पैसों के लेन-देन पर 7 आरोपियों ने एक युवक की निर्मम हत्या की

46
0

बसंतपुर फल मंडी के पास बीती रात की घटना, 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, पुलिस तलाश में जुटी

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में हत्या जैसे संगीन मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीती रात को फिर बसंतपुर फल मंडी के पास पैसों के लेन-देन मामले में 7 आरोपियों ने एक युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 3 आरोपी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर फिरंतीन मंदिर के पास निवासी गोल्डी मरकाम उर्फ योगेन्द्र साहू का पैसों के लेन पर विवाद होने के बाद आरोपी राजा निकोसे, पंकज यादव, चोटी उर्फ विष्णु सिंह राजपूत, खेमू उर्फ खेमचंद देवांगन, छीन उर्फ पिंटू उर्फ प्रथम यादव, नानू उर्फ कामेश्वर यादव एवं विकास दास वैष्णव उर्फ चिन्ना ने मिलकर टंगिया, चाकू से हमला कर हत्या कर दी है।

अपने साथी के साथ बैठा था मृतक गोल्डी
मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी मरकाम अपने कुछ दोस्तों के साथ बसंतपुर मंडी के पास बैठा हुआ था। इस दौरान सातों आरोपी मौके पर पहुंचे और गोल्डी मरकाम पर ताबड़तोड़ टंगिया व चाकू से हमला कर दिए। हमले में गोल्डी मरकाम की मौत हो और उसके साथी प्रतीक ताम्रकार घायल है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 व 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी और टीम बनाकर अलग-अलग दिशा में रवाना किए।

आक्रोशित भीड़ ने जलाई आरोपी की कार
जैसे ही यह सूचना मिली कि गोल्डी मरकाम के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उसकी मौत हो गई है। यह सुनकर आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की सूमो को आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और माहौल को शांत कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वार्ड में मृतक रहता है उसी वार्ड में आरोपी का भी निवास है। रात में वार्ड में तनाव का माहौल था। पुलिस वार्ड में शांति बनाए रखने के लिए रात से ही बल को तैनात कर रखे थे।

मृतक के साथ पार्टी कर रहा आरक्षक हुआ निलंबित
बीती रात्रि को गंज मंडी में हुई हत्या के दौरान मृतक गोल्डी मरकाम के साथ पार्टी कर रहे आरक्षक मुकेश गेंडरे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल उसे निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि लगभग 11.30 बजे की मध्य गंज मंडी परिसर स्थित फल दुकान के पास आरोपी राजा निकोसे एवं अन्य द्वारा योगेंद्र उर्फ गोल्डी मरकाम की हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर घटित वारदात होने के पूर्व से आरक्षक मुकेश गेंडरे का मृतक योगेंद्र उर्फ गोल्डी मरकाम एवं प्रतीक ताम्रकार के साथ बैठकर पार्टी कर रहा थाऔर घटनास्थल पर मौजूद था।

बसंतपुर के ही निवासी है सभी आरोपी
आरोपियों की पतासाजी में लगी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी राजा निकोसे पिता कैलाश निकोसे उम्र 25 साल निवासी फिरंतीन मंदिर के पास राजनांदगांव, पंकज यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 20 साल निवासी फिरंतीन मंदिर के पास, चोटी उर्फ विष्णु सिंह राजपूत पिता सुरेश सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी फिरतीन मदिर के पास एवं खेमु उर्फ खेमचंद देवांगन पिता मेहत्तर राम देवांगन उम्र 20 साल निवासी कौरिनभाठा को पकड़ कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी राजा निकोसे ने पुलिस को बताया कि वाद विवाद एवं पैसे के लेनदेन के कारण अपने साथियों के साथ मिल कर मृतक योगेन्द्र साहू उर्फ गोल्डी मरकाम को टंगिया एवं चाकू से हमला कर हत्या करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया एवं चाकू को जप्त कर लिया गया है। फरार आरोपी तीन आरोपी पिन्टु उर्फ प्रथम यादव, नानू उर्फ कामेश्वर यादव एवं विकास दास वैष्णव की पुलिस सरगर्मी से पता तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here