मोहला थाना क्षेत्र के परवीडीह में बीती रात की घटना, 6 वाहनों में लगाई आग
राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बीती रात को जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों द्वारा सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले किया गया है और निर्माण कार्य नहीं कराने धमकी दी गई है।
जिले में नक्सलियो ने लंबी ख़ामोशी के बाद एक बार फिर नक्सलगढ़ मानपुर-मोहला में अपनी मौजूदगी का अहसाह दिलाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। मौके-ए-वारदात पर जगह-जगह बैनर लगाकर निर्माण बंद करने का फरमान जारी किया है।
1 करोड़ 20 लाख के नुकसान का अनुमान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार दरमियाना रात को मोहला थाना के परवीडीह में 25 से 30 बंदूकधारी नक्सली पहुंचे और परवीडीह-मिस्प्री-भोजटोला मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य के बीच परवी नदी पर पुल के निर्माण में लगे 7 वाहनों का आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों द्वारा निर्माण कार्य में लगे 2 हाइड्रा, 1 पोकलेन, 2 मिक्चर मशीन और 1 जनरेटर को आग के हवाले कर दिया। घटना में वाहनें जल गई है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माण का काम जगदलपुर की कंपनी बीके चावड़ा कंट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। आगजनी की घटना में कंट्रक्शन कंपनी को 1 करोड़ 20 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
परवीडीह में ग्रामीणों की ली बैठक, दी है धमकी
मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों द्वारा पहले परवीडीह गांव में ग्रामीणों की बैठक ली गई है और इसके बाद निर्माण कार्य में सहयोग नहीं करने धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि नक्सली परवीडीह व पारडी गांव के मध्य सडक़ के बीचों-बीच बड़ा सा गड्ढा भी खोद दिया है। गड्ढा खोदे जाने से मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा मौके पर जगह-जगह झोपडिय़ों में नक्सलियों ने काले बैनर टांग रखे हैं। जिसमें चमकीली स्याही से लाल फरमान जारी हुआ है। मोहला एरिया कमेटी के हवाले से जारी इन बैनरों में ठेकेदारों-पूंजिपतियों को मार भगाओ, सडक़ पुलिया निर्माण बंद व सुधार कार्यक्रमों को बंद करने का फरमान जारी किया गया है।