Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : दो दिनों में दो युवक की डूबने से मौत

बड़ी खबर : दो दिनों में दो युवक की डूबने से मौत

29
0


० घटना नगर सीमा स्थित बरगांव एनीकट व दूसरी घटना बीजाभांटा के तालाब की
० गोताखोरों की मदद से एक युवक के शव को खोजा, इधर बीजाभांटा में देर शाम तक जारी था रेस्क्यू ऑपरेशन


डोंगरगांव (दावा)।
थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो युवकों के डूबने की घटना घटित हुई है. पहली घटना नगर से सटे बरगांव एनीकट की जहाँ शुक्रवार शाम 4 बजे राजनांदगांव निवासी अनंतवीर सिंग पिता राजिन्दर सिंग 19 वर्ष निवासी राजनांदगांव अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहाँ गहराई में चले जाने व भंवर में फं सने के वह डूब गया. बता दें किए घटना के पूर्व से ही सूखानाला व घुमरिया बैराज से लगभग 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था जिसके चलते एनीकट ओव्हरटॉप होकर बह रहा था.
वहीं पुलिस व प्रशासन के व्दारा उक्त बैरॉजों के गेट को शुक्रवार शाम को ही बंद कराया गया था, जिसके बाद शनिवार अलसुबह नगर सेना के गोताखोरों के व्दारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद उक्त युवक का शव नदी से निकाला गया. शव को पंचनामा व पोष्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

बीजाभांठा के तालाब में डूबा युवक
दूसरी घटना थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीजाभांठा में शनिवार दोपहर 2 बजे घटित हुई है, जब चार दोस्त नहाने के बहाने बीजाभांठा के तालाब में पहुंचे थे. इनमें से एक युवक राहुल मोटघरे पिता टीकम मोटघरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिद्दी जिला बालोद है. उक्त चारों युवकों में से एक दोस्त ने बताया कि वे सभी समीपस्थ एबीस फैक्ट्री में आईल लोडिंग का कार्य करते थे और बीजाभांठा अपने किसी मित्र से मिलने पहुंचे थे. जहां सभी मित्रों ने गांव के मैदान में पहले पार्टी की और फिर तालाब में नहाने पहुंचे थे. मृतक युवक को तैरना नहीं आता था इसलिए वह बाईक में ही बैठा था और बाकी सब नहाने में व्यस्त थे. इसके बाद सीधे उन्हें मृतक युवक के डूबने की खबर मिली.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद नगरसेना के गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद उक्त युवक का शव तालाब से निकाल गया. समाचार लिखे जाने तक मर्ग की कार्यवाही जारी थी. दोनों ही घटनाओं में मौके पर तहसीलदार शिवकंवर व टीआई के.पी. मरकाम पूरे समय उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here