Home छत्तीसगढ़ ट्रेनों में खाने की क्वालिटी व पेन्ट्रीकार में सफाई का जायजा लेने...

ट्रेनों में खाने की क्वालिटी व पेन्ट्रीकार में सफाई का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

37
0

नागपुर मंडल रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रसाधन दिवस मनाया गया

राजनांदगांव (दावा)। रेल प्रशासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के नेतृत्व में स्वच्छ आहार तथा स्वच्छ प्रसाधन दिवस मनाया गया। स्वच्छ आहार के अवसर पर नामित अधिकारियो द्वारा स्टेशनों और रेलगाडिय़ों के कैटरिंग स्टॉल व पेंट्रीकार का निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों द्वारा मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों के पेन्ट्री कार में गहन जांच कर यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य पदार्थों की व्यवस्था , खाद्य पदार्थो की दर सूची, खाद्य पदार्थो का मानक एवं उनकी गुणवत्ता के अलावा पेन्ट्री कार की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गय । शनिवार को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के तहत विकास कुमार कश्यप – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने नैनपुर स्टेशन व शौचालयों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायज़ा लिया तथा स्वयं श्रम दान कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

गीला व सूखा डस्टबिन की उपलब्धता के निर्देश
उन्होंने कर्मियों को नियमित रूप से सफाई करने की हिदायत दी। इस दौरान कोविड 19 के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया। अन्य स्टेशनों पर नामित अधिकारी तथा रेल कर्मियों द्वारा मण्डल के स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन परिसर एवं रेलगाडियों में उपलब्ध शौचालयों की साफ सफाई का जायजा लिया एवं खामियों को दूर किया गया ।

गीला व सूखा डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित किया और यात्रियों से बायो-टॉयलेट में कूडा कचरा न डालने, प्लास्टिक पन्नी, बिस्किट के रैपर, आदि चीजो को न डालने तथा स्वच्छता रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here