चिल्हर सब्जी मंडी, गोल बाजार, हाट बाजार रहेगा चालू
राजनांदगांव (दावा)। कृषि उपज मंडी बसंतपुर ने कोरोना के बढ़ते मरीज व शहर भर में फैलते जा रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते तीन दिनों तक बसंतपुर स्थित थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी। हालांकि चिल्हर सब्जी विक्रय केन्द्र गोल बाजार तथ हाट बाजार चालू रहेगा। यहां पूर्ववत लोगों की सब्जिया मिलती रहेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष हाजी शेख मोहम्मद व सचिव अजय जायसवाल ने बतया कि थोक सब्जी व्यापारियों ने उपरोक्त कारणों से शनिवार 26 सितम्बर से 28 सितम्बर सोमवार तक तीन दिनों के लिए थोक सब्जी मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
उनका कहना है कि पूरे जिले सहित समूचे नगर-निगम क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिसके चलते एहतियातन निर्णय लिया गया कि थोक मंडी में जिले के अलावा बाहर की मंडियों और राज्यों से सब्जी का भारी-भरकम आवक होता है जिससे संक्रमण बढऩे का ज्यादा खतरा बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार तक थोक सब्जी मंडी को बंद रखा गया है।
ज्ञात हो कि थोक सब्जी मंडी से लगे कृषि उपज मंडी में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ गई है। मंडी के बाबू से लेकर एक मुनीम भी कोरोना पाजिटिव का शिकार होकर मौत की मुंह में चला गया है जिसके चलते मंडी क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है। लिहाजा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार तक के लिए थोक सब्जी मंडी को बंद करनी पड़ी है।