Home छत्तीसगढ़ सीताफल के पेड़ में अधेड़ ने लगाई फांसी

सीताफल के पेड़ में अधेड़ ने लगाई फांसी

56
0

डोंगरगांव (दावा)। समीपस्थ ग्राम खुज्जी में दर्री मार्ग पर स्थित आम बगीचा में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. गांव में रखवाली का कार्य करने वाले सुन्दरलाल पटेल पिता स्व. सुधुराम उम्र 55 वर्ष निवासी खुज्जी ने 28 सितड्डबर 2020 को अपने गमछे के सहारे सीताफल के पेड़ में फांसी लगा लिया है जिसे पशुओं के चारा काटने वाले गांव के व्यक्ति ने दोपहर लगभग साढे 3 बजे देखा, जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैली और घटना स्थल पर लोगों का तांता लग गया.

बता दें कि घटना स्थल खुज्जी दर्री मार्ग पर काफी झुरमुटों के बीच है और यह स्थल सडक़ से काफी नजदीक होने के बावजूद आसानी से दिखाई नहीं देता. फांसी लगाने का कारण अब तक अज्ञात है जबकि उनके परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति नशे का आदी था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुन्दरलाल ने इसके पूर्व भी जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था और किसी तरह उसे बचा लिया गया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को घटना स्थल में पंचनामा कर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here