Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भगत सिंह वार्ड के पटेल परिवार में 3 दिनों...

बड़ी खबर : भगत सिंह वार्ड के पटेल परिवार में 3 दिनों में तीन मौत

33
0


० परिवार सहित शहर में घटनाक्रम को लेकर दहशत
० परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डोंगरगढ़ (दावा)। जिला मुख्यालय राजनांदगांव के बाद कोरोना का संक्रमण विकासखंड में तेजी से फैल रहा है. कोरोना महामारी का असर शहर में ज्यादा देखने को मिल रहा है. शहर के प्रतिष्ठित पटेल परिवार के तीन सदस्यों की शनिवार से सोमवार के बीच, इन 3 दिनों में मौत हो गई.

शनिवार को कृषि विभाग में सेवानिवृत्त हुए 87 वर्षीय एस आर पटेल (सालिक पटेल) की अचानक हुई मौत ने परिवार के सदस्य सदमे में चले गए थे,की रविवार को स्व. एसआर पटेल की पत्नी 79 वर्षीय श्रीमती सतरूपा देवी पटेल की मौत हो गई. जो कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सोमवार को शासकीय हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक रहे स्वर्गीय भरत लाल पटेल की 70 वर्षीय पत्नी श्रीमती हेमन बाई पटेल का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया. जिनका अंतिम संस्कार शासन द्वारा निर्धारित किए गए गाइडलाइन के अनुसार किया गया.

शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आज मिले 9 संक्रमित
शहर सहित ग्रामीण अंचलों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज शहर के विभिन्न वार्डों में 4, पारागांव कला में एक महिला एवं एलबी नगर क्षेत्र के चारभाटा के वार्ड क्रमांक 5 में 4 महिला संक्रमित पाई गई.शहर के वार्ड नंबर 17 में एक महिला, वार्ड नंबर 1 खूंटापारा में एक महिला, एक पुरुष, तथा वार्ड नंबर 19 में एक महिला के संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here