Home छत्तीसगढ़ बार्डर में नक्सली गतिविधियां बढ़ी, क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती, सर्चिंग...

बार्डर में नक्सली गतिविधियां बढ़ी, क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती, सर्चिंग तेज

47
0

महाराष्ट्र व बस्तर के नक्सलियों का बार्डर एरिया में है जमावड़ा, करा रहे मौजूदगी का एहसास

राजनांदगांव (दावा)। पिछले कुछ समय से जिले के बार्डर क्षेत्र में नक्सलियों का जमावड़ा बढ़ गया है। नक्सली समय-समय में अपनी मौजूदगी का एहसास भी करा रहे है। जिला पुलिस भी नक्सलियों के हर हरकत पर नजर बनाकर रखी है। पुलिस प्रशासन द्वारा बार्डर एरिया मेंं सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाकर सर्चिंग तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से जिले के बार्डर क्षेत्रों में महाराष्ट्र व बस्तर के नक्सलियों का स्थानीय माओवादियों के साथ जमावड़ा बढ़ गया है। हालांकि बार्डर क्षेत्रों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस संयुक्त रुप से तैनात हैं और ज्वाइंट आपरेशन भी चला रहे है।

वारदात को अंजाम देकर करा रहे मौजदूगी का एहसास
पिछले कुछ समय से नक्सली महाराष्ट्र से लगे जिले के बार्डर क्षेत्र मानपुर-मोहला व मध्यप्रदेश बार्डर के गातापार क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने लगातार घटनाएं कर रहे है। सफ्ताह भर पहले नक्सली मोहला क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य में लगे कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिए थे और ग्रामीणों को धमकी देते हुए विकास कार्य का विरोध किए थेे। वहीं आगजनी के एक दिन बाद नक्सलियों द्वारा इसी क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है।

निर्माणाधीन सडक़ के नीचे दबा रखे थे आईईडी
वहीं नक्सलियों द्वारा मध्यप्रदेश बार्डर में गातापार के भावे के आसपास निर्माणाधीन सडक़ के नीचे फोर्स को उड़ाने बड़ी मात्रा में आईईडी दबा कर रखे थे। सुरक्षा बलों के जवानों ने अपनी सूझ-बूझ से इस बड़ी घटना को टाल दिए थे, और जमीन के नीचे दबा कर रखे आईईडी को अपने कब्जे में लेकर डिफ्यूज किए थे। इसके अलावा नक्सलियों इन क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक लेकर दहशत फैलाने की कोशिश करने की जानकारी सामने आ रही है।

ज्वांइट आपरेशन के अलावा डीआरजी व अन्य फोर्स तैनात
इस संबंध में एसपी डी. श्रवण कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र मेें नक्सलियों वारदात को रोकने महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रुप से ज्वाइंट आपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा डीआरजी, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस भी नक्सलियों पर नजर बना कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here