Home छत्तीसगढ़ शहर में अब भी बिना मास्क के घूम रहे लोग, बाजार में...

शहर में अब भी बिना मास्क के घूम रहे लोग, बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां

35
0


एक ओर सघन जांच की है तैयारी, तो दूसरी ओर कोरोना का लोगों में खौफ नहीं

राजनांदगांव (दावा)। जिला प्रशासन द्वारा शहर में कोरोना की सघन जांच की तैयारी है। 5 अक्टूबर को शहर के सभी 51 वार्डों से 5 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट लेने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरी ओर लोगों में कोरोना का खौफ नजर ही नहीं आ रहा है।
अनलॉक होने के बाद से शहर में फिर से भीड़ उमड़ रही है और कई लोग बिना मास्क के ही घूम-फिर रहे हैं। वहीं बाजार में सोशल डिस्टेसिंग नियमों का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में शहर में फिर कोरोना संक्रमण के खौफनाक स्तर पर पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

साढ़े 8 हजार से अधिक पहुंचा आकड़ा
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 8 हजार से अधिक तक पहुंच गई है। इसमें शुक्रवार तक 6451 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1968 तक थी। वहीं 83 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिए है। वर्तमान में जिले में मरीज होम आइसोलेशन होकर अपने घरों में ही इलाज कराना बेहतर समय रहे है। 1212 लोग घरों में ही इलाज करा रहे है।

कल होगा शहर में सघन जांच, तैयारी पूरी
दीपावली त्यौहार तक शहर में कोरोना की रफ्तार रोकने जिला प्रशासन द्वारा 5 अक्टूबर सोमवार को सभी 51 वार्डों में सघन कोरोना जांच सेंपल लेने की तैयारी है। इसके लिए वाहनें भी पहुंच गई है। वहीं निगम व जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जांच के बाद रिपोर्ट से शहर में कोरोना का संक्रमण किस स्तर पर पहुंच गया है और किसने लोग इसके प्रभाव में आए है इसका खुलासा होगा। लोग जिस तरह से लापरवाही बरत रहे है। इससे संक्रमितों की संख्या अधिक होने से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल जांच व रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here