Home छत्तीसगढ़ डाग फुड एवं एफएमसीजी माल डिलीवरी के नाम पर 15 लाख की...

डाग फुड एवं एफएमसीजी माल डिलीवरी के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी

33
0


हैदराबाद की कंपनी एन्द्री एनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज

राजनांदगांव (दावा)। शहर के बल्देवबाग निवासी व्यापारी बालकिशन शर्मा (बालू शर्मा) के साथ डाग फुड एवं एफएमसीजी माल का डिलीवरी करने के नाम पर 15 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बालू शर्मा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस कंपनी के मैनेजर व अन्य पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी बालकिशन शर्मा ने शिकायत दर्ज कराया है कि उनका कामठी लाईन श्याम इंटरप्राईजेस के नाम से दुकान है। जिसमें डाग फुड एवं एफएमसीजी माल का खरीदी बिक्री का काम किया जाता है। जिसका गोडाउन रायपुर के नगर निगम कालोनी में स्थित है की शर्मा द्वारा हैदराबाद की कंपनी एन्द्री एनोवेशन से डाग फुड एवं एफएमसीजी माल का डिलीवरी के नाम पर कंपनी के जोनल हैड अवधुत सिंग द्वारा सीएफए (केयरिंग एंड फारवर्डिंग एजेंट) की आवश्यकता बताते हुए सिक्यूरिटी राशि के रूप में 15 लाख रूपये डिपाजिट करना किया गया।

पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी
इस दौरान कंपनी द्वारा डबल सेल की गारंटी (15 लाख का डबल 30 लाख) का दो प्रतिशत कमीशन 60000 रूपये, गोडाउन किराया, एकाउंटेंट की सैलरी और 8 प्रतिशत सालाना ब्याज देने का भी झांसा देकर बालू शर्मा से कंपनी द्वारा 15 लाख रूपये नगदी विभिन्न माध्यमों से कंपनी के खाते में जमा जमा कराया गया। कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण प्रदीप मल्लारापु, सीईओ औरा घोष, जोनल हैड अवधुत सिंग एवं एचआर एक्मिलक्यूटिव शिवांगी द्वारा धोखाधडी कर छल करके रकम हड़प लिया गया। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here