बसंतपुर पुलिस ने चेक पाइंट लगाकर वाहनों को लिया कब्जे में
राजनांदगांव (दावा)। नदियों में पानी कम होने के बाद तस्कर बड़े पैमाने पर रेत की चोरी करने में जुटे हुए है। तस्कर खाली जगहों से रात के समय रेत की चोरी कर मोटी कमाई करने में जुटे हैं। बसंतपुर पुलिस शनिवार को चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना रायल्टी पर्ची के रेत की चोरी कर ला रहे 4 वाहनों को कब्जे में लिया है। इनवाहन मालिकों के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बसंतपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा ने बताया कि अपराधों पर लगाम लगाने व तस्करी रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शनिवार को वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 4 ट्रकों को रेत का परिवहन करते रोका गया। वाहन चालकों से दस्तावेज की जांच की गई। इस दौरान इन 4 ट्रक चालकों के पास रेत परिवहन संबंधित रायल्टी पर्ची व अन्य दस्तावेज नहीं रखा गया था। उन्होने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर बसंतपुर थाना लाया गया और इसकी जानकारी खनिज विभाग को दी गई। खनिज विभाग की टीम पहुंची और मामले को विभाग को सौंप दिया गया।
खनिज अमला दफ्तर में लॉक, तस्कर अनलॉक
खनिज विभाग द्वारा पिछले लंबे समय से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभाग के अधिकारी दफ्तर में ही कैंद है और इसका फायदा तस्कर उठा रहे है। तस्करों द्वारा बड़े स्तर में रेत, गिट्टी, मुरुम ईट सहित अन्य खनिज संपदाओं की जमकर तस्करी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम तस्करों के साथ साठगांठ कर बैठा है और तस्कर नदियों से रेत व खदानों से अन्य संपदाओं की चोरी करने में लगे हुए है।