कलेक्टर ने एक युद्ध… कोरोना के विरूद्ध अभियान के तहत में लोगों में जागरूकता लाने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनांदगांव(दावा)। एक युद्ध… कोरोना के विरूद्ध अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्ट्रोरेट परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कासा के सहयोग से समता जन कल्याण समिति द्वारा तैयार कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिले में ‘एक युद्ध… कोरोना के विरूद्ध’ अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 5 अक्टूबर को जिला प्रशासन तथा समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क मेगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक सैम्पल लिए जाएंगे। शिविर में कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य सभी लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं। कोरोना जागरूकता रथ द्वारा लोगों को मोहल्ले में सैम्पल देने के लिए जागरूक किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की जांच होने और सावधानी बरतने से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। इसके लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की गई है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, समता जन कल्याण समिति श्री शिशुपाल खोब्रागढ़े एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।