कोरोना संक्रमण से बचने कराएं जांच
राजनांदगांव (दावा)। भाजपा के जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि नांदगांव शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 5 अक्टूबर को एक युद्ध कोरोना के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं. कोरोना जांच सेंटरों में पहुंचकर नि:संकोच कोरोना की जांच कराएं, ताकि शहर को पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी-खांसी, बुखार से लेकर अन्य बीमारी विशेष रूप से डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी तथा सांस लेने में अगर किसी प्रकार की कठिनाईयां आ रही है तो नि:संकोच इसकी जांच कराए. इससे न केवल शहर को कोरोना मुक्त करने में सफलता मिलेगी.
श्री यादव का कहना है कि नांदगांव जिलेभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से भी लोगों में काफी हद तक इस बीमारी से बचने के तौर तरीकों को सीखने में सफलता मिली है. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि इस संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जो गाईड लाईन जारी की गई है. उसका सतत् पालन भी करें. बाजार सहित भीड़ वाले क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान मॉस्क का विशेष रूप से उपयोग करेंगे.
सोशल डिस्टेंस का भी विशेष पालन किया जाए. सेनेटाईजर का अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, जिससे नांदगांव जिले को कोरोना मुक्त बनाने में काफी सफलता मिलेगी. जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अभिनव प्रयास एक युद्ध कोरोना के विरूद्ध अभियान की उन्होंने प्रशंसा की है. साथ ही इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज कराने की अपील भी की है.