विरोध करने पर ट्रेनर बैंक सखी को पद मुक्त किया
डोंगरगढ़(दावा)। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ तथा वर्तमान में मोतीपुर महिला समूह से 2 लाख,50हजार रूपए की ठगी के आरोप में निलंबित एन आर एल एम की शाखा प्रमुख गायत्री डेकाडे एवं पर्यवेक्षक के पद से बर्खास्त किए गए सौरव बंजारे द्वारा, कामिनी महिला स्व सहायता समूह रामाटोला की तत्कालीन अध्यक्ष कुसुम साहू पर दबाव बनाकर बैंक खाता में जमा राशि 68000 हजार रुपए हड़पा.
पूर्व अध्यक्ष कुसुम साहू ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को 68000 हजार रुपए सामग्री खरीदी के नाम से बैंक से निकलवा कर एन आर एल एम की निलंबित शाखा प्रमुख गायत्री डेकाडे व बर्खास्त किए गए पर्यवेक्षक सौरव बंजारे ने जबरन अपने पास रख लिए. राशि लेने की पावती सौरव बंजारे द्वारा दी गई, किंतु न तो आज तक सामग्री लाई गई ना ही राशि वापस की गई.
बैंक सखी के पद पर नियम विरुद्ध नियुक्ति का विरोध करने पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी कुसुम साहू को बैंक सखी के पद से हटाया गया. और उसके स्थान पर डोगरगढ़ निवासी महिला की नियम विरुद्ध नियुक्ति कर दी गई. एनआरएलएम की निलंबित शाखा प्रभारी गायत्री के मोबाइल नंबर 8269907339 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह नंबर बंद पाया गया. जनपद पंचायत में एनआरएलएम शाखा के पर्यवेक्षक पद से बर्खास्त किए गए। बंजारे ने कहा है कि मैंने जो भी कार्य किया है. वह शाखा प्रभारी के कहने पर किया है.