राजनांदगांव(दावा)। आज राजनांदगांव एन.एस.यू.आई. ने एन. एस. यू .आई. जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार एन. एस. यू .आई. जिलाउपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में शासकीय शिवनाथ साइंस महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य को एन. सी. सी. खोलने के लिए मांग पत्र सौपा।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष राहुल साहू ने बताया कि शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय को खुले हुए लगभग 30 वर्ष पूर्ण हो चुके है जो एक हर्ष की बात है लेकिन महाविद्यालय में छात्र-छात्रों के लिए एनसीसी न होना छात्रों के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
जो छात्रों को दूसरे महाविद्यालय में एनसीसी के लिए आश्रित होना पड़ता है, जिससे छात्रों को दूसरे महाविद्यालय में मौका नहींं मिल पाता है, जिसके कारण शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एनसीसी से वंचित हो जाते है और जिन छात्रों को एनसीसी में रूचि होती है, वह अधूरी रह जाती है। प्राचार्य से मंाग है कि जल्द से प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन एवं एनसीसी बटालियन को भेजे। कुशल रजक एवं मयंक सोनी ने कहा कि हमारी मांग तीन दिनों के अंदर पूरी नहीं होती है तो एनएसयूआई महाविद्यालय के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी, जिसकी जवाबदारी महविद्यालय की होगी।