राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आज गरीब महिला के घर पहुंच कर उन्हें सहायता प्रदान किया गया। श्री श्यामकर ने बताया कि घुमका में बीते शाम 7 बजे के समय गांव कि एक गरीब महिला खेदिया बाई वर्मा पति स्वर्गीय समय लाल वर्मा के घर अचानक आग लग गई जिसमें पूरा घर और वहां रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं घर में रखे सिलेंडर में भी जोरदार धमाका हुआ जिससे आग की लपटें और तेज हो गई ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका है।
लोगों ने फोन कर थाने व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी जिससे तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची। जिसे लेकर आज राजेश श्यामकर सुबह 11 बजे घुमका पहुंचने के तत्काल बाद उस गरीब महिला के घर पहुंचे और उस महिला को दो साड़ी, दो पेटीकोट, दो ब्लाउज और राशन सामग्री चावल दाल, फल आदि उन्हें प्रदान किया गया तत्पश्चात घुमका तहसीलदार राजू पटेल से चर्चा करके मौके का मुआयना पटवारी से तत्काल करवाने का आश्वासन दिया गया जिसमें क्षतिपूर्ति की एवज में 95001 रुपए की राशि दिलवाने का आश्वासन भी दिया गया।
इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने फोन कर राजेश श्यामकर व जागेश्वर साहू को उक्त पीड़ित महिला की जानकारी ली। इस मौके परमंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, योगेश खत्री, बहल वर्मा, पंच मीना भाई, मनोज वर्मा, चुन्नू लाल सिन्हा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।