Home छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, गांजा की बड़ी खेप पकड़ाई

अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, गांजा की बड़ी खेप पकड़ाई

43
0

राजनांदगांव (दावा)। जिले में अवैध रुप से गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनांदगांव पुलिस को गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर 125 किलोग्राम गांजा जप्त करने में सफलता मिली है। मादक पदार्थो जैसे गाजा शराब की बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगी टीम तस्करों पर लगातार निगाह रख रही थी एवं मुखबीर लगाया गया था। दिनांक 05 अक्टूबर की रात्रि पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 चार पहिया वाहन में उडीसा से राजनांदगांव गाजा की परिवहन कर लाया जा रहा है।


सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कविलाश टंडन, श्री जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चंद्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक (परि0) रूची वर्मा के नेतृत्व में थाना बसतपुर एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम को शिवनाथ नदी मोहारा के पास कई अलग-अलग टीम को नाकेबदी हेतु लगाया गया। नाकेबदी मे लगी टीम द्वारा लगातार उडीसा से राजनांदगाव की ओर आने वाली चारपहिया वाहनों की सतत चेकिंग की जा रही थी।
चेकिग के दौरान टीम को बिना नंबर के 02 चारपहिया वाहन जो सदिग्ध गतिविधि में साथ-साथ आ रहे थे की चेकिंग की गई। चेकिग में दोनों वाहनों की डिक्की में भारी मात्रा में गाजा रखना पाया गया।

वाहन में सवार आरोपी (01) महेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रदवाल उम्र 38 साल निवासी देवरी जिला रायसेन मप्र (02) अजय लोधी पिता हलके लोधी उम्र 26 साल निवासी देवरी जिला रायसेन मप्र (03) कमलेश रघुवंशी पिता नारायण रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी खुरसुरू थाना उदयपुरा जिला रायसेन मप्र (04) शिवकुमार रघुवंशी पिता रामसाय रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी अहमदपुर थाना बरेली जिला रायसेन मप्र (शह्य) इरफान खान पिता रईस खान उम्र 21 साल निवासी खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन मप्र ने पूछताछ पर बताया कि उक्त गाजा को उडीसा से खरीदकर मध्यप्रदेश विकय करने हेतु अवैध तस्करी कर रहे थे आरोपियों के कब्जे से दोनों वाहनों में रखे कुल 125 किलोग्राम गांजा कीमती 6 लाख 25 हजार एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नबर के 02 चारपहिया वाहन स्वीपट डिजार अल्टो को जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में जुडिशियल रिमाड हेतु पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर एव तकनीकी शाखा टीम की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here