Home छत्तीसगढ़ नगदी सहित सट्टा पर्ची जब्त, सट्टा -पट्टी के साथ तीन गिरफ्तार,

नगदी सहित सट्टा पर्ची जब्त, सट्टा -पट्टी के साथ तीन गिरफ्तार,

64
0

रायपुर। सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों को घेराबंदी कर उनके पास से सट्टा पर्ची व नगदी रुपयें जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक व गुढिय़ारी में पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना पर तुर्की तालाब ईदगाह भाठा के पास घेराबंदी कर अशरुख खान 31वर्ष पिता हुसैन खान एवं मंगलबाजार के पास आजाद चौक में शमशेर अली 39 वर्ष पिता स्व.पीरअली को पकड़ उनके पास से नगदी 15 सौ रुपयें एवं सट्टा पर्ची जब्त किया है। इसी तरह गुढिय़ारी में सट्टा पट्टी के साथ रामनगर ओव्हर ब्रिज के नीचे प्रहलाद सारथी 34 वर्ष पिता राजेश सारथी को पकड़ उसके पास से नगदी 1140 रुपयें एवं सट्टा पट्टी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here